Collection: Yogesh Mittal

योगेश मित्तल हिंदी पल्प फिक्शन (पॉपुलर थ्रिलर/जासूसी उपन्यास) में एक जाने-माने Ghost Writer हैं, जिन्हें मंच पर “प्रेत लेखक” के नाम से भी जाना जाता है । न्होंने पल्प फिक्शन में कई उपन्यास दूसरों के नाम से लिखे, इसलिए उनकी पहचान आम पाठकों के बीच “प्रेत लेखन” वाले लेखक के रूप में बनी ।

योगेश मित्तल ने 400+ पल्प उपन्यास और लघु-कथाएँ Ghost Writing के रूप में लिखी—खुद की कहानियाँ दूसरों के नाम से प्रकाशित हुईं । उन्होंने ‘Pret Lekhan’ नाम से एक पुस्तक भी प्रकाशित की, जिसमें हिंदी पल्प फिक्शन के Ghost Writers पर रोशनी डाली गई है—यह क्षेत्र में पहली बार ऐसा प्रयास माना जाता है।

उनका लेखन तेज़-तर्रार थ्रिल, भावनात्मक ट्विस्ट और सनसनीपूर्ण घटनाओं से भरपूर होता है, जो हिंदी पल्प फिक्शन के उत्साही पाठक वर्ग के लिए बेहद आकर्षक है।

No products found
Use fewer filters or remove all