Collection: Om Prakash Sharma

ओमप्रकाश शर्मा (1924–1998) हिंदी के "जनप्रिय लेखक" माने जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन में 400 से अधिक उपन्यास लिखे, जिनमें प्रमुख रूप से जासूसी, सामाजिक और ऐतिहासिक विषय शामिल थे। उनका जन्म मेरठ में हुआ था और वे आज़ादी की लड़ाई से भी जुड़े रहे।

उनके लेखन में समाजवादी विचारधारा और देशभक्ति की गहरी छाप देखने को मिलती है।उनके उपन्यासों में रोमांच के साथ-साथ समाज की सच्चाइयों को भी बखूबी दिखाया गया है।

उनके मशहूर जासूसी किरदारों जैसे राजेश, जगत, भूतनाथ, और चक्रम (जिसके पास हवाबाज़ नाम का कुत्ता होता था) को पाठकों ने खूब पसंद किया। उनका प्रसिद्ध ऐतिहासिक उपन्यास ‘खून की दस बूंदें’ आज भी सराहा जाता है।

ओमप्रकाश शर्मा के लेखन की खास बात यह थी कि वह मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देते थे। उनकी सरल भाषा, भावनात्मक गहराई और रोचक कहानियों ने उन्हें हिंदी साहित्य का एक अमिट सितारा बना दिया।